जैसी राम को राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश का नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष

Jaisi Ram has been appointed as the state president of the National Sarpanch Association of Himachal Pradesh.
जैसी राम को राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश का नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
बैली पंचायत के उपप्रधान जैसी राम को राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पंसानियां ने उन्हें कल दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने फोन करके जैसी राम को बधाई देते हुए बताया कि आपकी कार्य कुशलता और सेवाभाव को देखते हुए हमें यह महसूस हो रहा है कि आप इस पद के सर्वोपरि दावेदार हैं।

इसलिए मुझे आपको यह नियुक्ति पत्र देते हुए खुशी महसूस हो रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतें आपके द्वारा किए गए कार्यों से विकास की ओर अग्रसर होगी। जैसी राम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुझे यह गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस काबिल समझा है और मुझे राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दूंगा और पंचायतों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय स्तर पर उठाउंगा। पंचायतों के गिरते हुए स्तर को हर हालत में ऊपर उठाने की कोशिश करूंगा। पंचायतों में हर कार्य पारदर्शिता से हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : ओल्ड बॉयज़ स्कूल के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतन्त्र दिवस

इससे पहले मैं उपप्रधान यूनियन का अध्यक्ष भी हूं। राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश का जिलाध्यक्ष था लेकिन अब यह जिलाध्यक्ष का कार्यभार हाईकमान से सलाह मशवरा करके किसी दूसरे प्रधान को सौंपा जाएगा। मैं राष्ट्रीय सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश के सभी पंचायतों को आपके दिशानिर्देश के अंतर्गत सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जाएगी और पंचायतों की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी।

यह मेरे लिए और मेरी पंचायत के लिए और मेरे ब्लॉक के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है और गर्व महसूस हो रहा है। सभी लोगों ने मुझे ढेर सारी बधाईयां दी हैं और मैं सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जो मुझे कार्य सौंपा गया है। उसे मैं हर संभव पूरा करने की कोशिश करूंगा।
Fatehpur's Navi's song "Deed" released, rocking YouTube
मेरा सभी पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों और वार्ड मेंबरों से निवेदन है कि कृपया वह अपना सहयोग बनाए रखें ताकि पंचायतों के मान सम्मान को कोई ठेस ना लगे और पंचायतें विकास की ओर अग्रसर रहें।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।