जल शक्ति विभाग भाम्बला की लापरवाही से गंदा पानी पीने को मजबूर

Jal Shakti Department forced to drink dirty water due to negligence of Bhambla
नाले का सारा गंदा पानी फटी पाईप से बहता हुआ लोगो के घरों में पहुच रहा है।

भाम्बलाः उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के रोपा ठाठर के लोगों को जल शक्ति विभाग भाम्बला द्धारा गंदे पानी की सप्लाई दी जा रही है। जिससे लोगों में जलजनित रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्राम पंचायत भाम्बला के उप-प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया की जल शक्ति विभाग भाम्बला द्धारा बतैल में पम्प हाउस के साथ बहने बाले नाले में पानी की पाईप कई दिनों से फटी हुई है। जिस कारण नाले का सारा गंदा पानी फटी पाईप से बहता हुआ लोगो के घरों में पहुच रहा है। विभाग के कर्मचारी इस बात को भली-भांति जानते है।

परंतु पाईप की मुरमंत नही कर रहे हैं। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। अगर समय रहते जल शक्ति विभाग भाम्बला ने इस फटी हुई पाईप को नही बदला तो रोपा ठाठर के लोगों को साथ लेकर जल शक्ति विभाग भाम्बला के कार्यालय का घेराब किया जायेगा। जल शक्ति विभाग भाम्बला के कनिष्ठ अभियंता मुकुल पूरी ने इस बारे में कहा की जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई मैंने तुरंत ही विभाग के कर्मचारी मौके पर भेज दिए हैं, समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जायेगा।

संवाददाताः नरेश कुमार।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।