हिमाचल : जलशक्ति मंत्री कल जोगिन्दर नगर में करोड़ों की पेयजल योजनाओं के करेंगे उदघाटन

जतिन लटावा। जोगिन्दर नगर

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 18 जुलाई को जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा की उपस्थिति में विभिन्न पंचायतों में लगभग 18 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जलशक्ति मंत्री 18 जुलाई को प्रात: साढ़े नौ बजे ग्राम पंचायत नौहली व बिहूं के लिए नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहूं में 226.48 लाख रूपये की लागत से बनने वाली हारधार, बटधार, बनाह भौरा, बल्ह तथा घरवासड़ा पेयजल योजना का शिलान्यास जबकि प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत भराडू के तहत गडूही व भौरा गांव की छुटी हुई बस्तियों के लिए 76.21 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का एचपीएसईबीएल सब-स्टेशन भराडू के नजदीक उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़े : खेलों के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर अनुराग ठाकुर से सीएम ने की चर्चा

इसी तरह दोपहर साढ़े 12 बजे जहां ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा, कस्स तथा भराडू के लिए 369.87 लाख रूपये की लागत निर्मित होने वाली पेयजल योजना का नेर घरवासड़ा पंचायत घर बस्सी चौक में शिलान्यास करेंगे तो वहीं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडू तथा दारट बगला के लिए 578.38 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का नजदीक पंचायत घर मसौली से शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़े : गरमाई सियासत, कांग्रेस में कई लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार : सत्ती

इसी तरह सांय तीन बजे ग्राम पंचायत गलू, हारगुनैण, रोपा पधर तथा जिमजिमा पंचायतों के लिए 321.86 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का नजदीक पंचायत हारगुनैण नागचला मंदिर में शिलान्यास तथा सांय साढ़े चार बजे ग्राम पंचायत गुम्मा व कधार के लिए 193.28 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं की जलशक्ति शिकायत कक्ष गुम्मा में आधारशिला रखेंगे। इस तरह जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर एक ही दिन में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 18 करोड़ रूपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।