लोहारली में जनमंच 8 को, 8 पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम के तहत 8 नवंबर को बड़सर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनमंच में ग्राम पंचायत कलवाल, रैली, जजरी, धबीरी, बड़ाग्रां, जमली, चकमोह और समैला के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इन पंचायतों के निवासी जनमंच से पहले ही अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे अध्यक्षता

ये शिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती हैं।  देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायत कार्यालय में प्राप्त जनशिकायतों को ई-समाधान पर अपलोड किया जा रहा है तथा संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। जनमंच के दिन इन विभागों के अधिकारी जनशिकायतों के निवारण का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच से पहले ही जनसमस्याओं के निपटारे के लिए उक्त 8 ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै। प्री-जनमंच कार्यक्रमों में जनसमस्याओं के निपटारे के साथ-साथ लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उपायुक्त ने क्षेत्र की आठों ग्राम पंचायतों के निवासियों से प्री-जनमंच और जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

5 और 6 नवंबर को होंगे प्री-जनमंच

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि बड़सर उपमंडल की 8 ग्राम पंचायतों के लिए 8 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन मंगलवार से ही आरंभ कर दिया गया है। मंगलवार को ग्राम पंचायत रैली, जजरी और कलवाल में प्री-जनमंच आयोजित किए गए। इसी प्रकार 5 नवंबर को ग्राम पंचायत धबीरी, बड़ाग्रां और जमली में प्री-जनमंच होंगे। 6 नवंबर को ग्राम पंचायत चकमोह और समैला में प्री-जनमंच आयोजित करके जनसमस्याओं का निपटारा किया जाएगा।