खुंडियां स्कूल में भवन निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ : संजय रत्न

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

विधायक संजय रत्न ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुंडियां में भवन निर्माण पर एक करोड़ की राशि व्यय की जाएगी जबकि खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए पंद्रह लाख खर्च किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि  विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लेते हुए नशे से दूर रहें। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रदर्शन है, जिससे वर्षभर बच्चों ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए क्या प्रयास किए हैं, उससे उनकी प्रतिभा का पता लगता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अध्यापक है, जिनके माध्यम से बच्चे जीवन की ऊंची से ऊंची उड़ान भरने में भी सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीपीएस ने विद्यार्थियों को आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 21 हजार तथा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 5100 रूपये देने की घोषणा करते हुए स्कूल में सात लाख की लागत से डंगे का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव शर्मा, बीईईओ रमेश चंद, एसएमसी प्रधान कपिल वालिया, पंचायत प्रधान प्रताप राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एंबुलेंस योग्य मार्ग का भी किया शिलान्यास

विधायक संजय रत्न ने लाहडू वार्ड के लिए सत्तर लाख की लागत से निर्मित होने वाले एंबुलेंस योग्य मार्ग का शिलान्यास करते हुए कहा कि लाहडू के लोगों को एंबुलेंस योग्य मार्ग के निर्माण से आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा रोगियों को भी अस्पताल तक पहुंचाने मे मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेस योग्य मार्ग का निर्माण समयबद्व पूरा किया जाए ताकि लोगों को समयबद्व सुविधा मिल सके।

संवाददाताः पंकज शर्मा

 

Please share your thoughts...