नवरात्रों में रंग-बिरंगी लाइट्स व फूलों से सज रहा मां ज्वालाजी का दरबार

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

सच्चियां ज्योतां वाली माता तेरी सदा ही जय, उचेयां मन्दिरां वाली माता तेरी सदा ही जय….. जी हां ऐसे ही कुछ माता के भजन व भेंट गाते हुए श्रद्धालु शारदीय नवरात्रों की पूर्व संध्या में शक्तिपीठ ज्वालामुखी पहुंच रहे हैं और यहां से माता की ज्योति लेकर अपने घरों को जा रहे हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व देश के कोने कोने से श्रद्धालु ज्वालामुखी दर्शनों को पहुंच रहे हैं और कई बर्षो से यहां से ज्योति लेकर अपने घरों में जाते हैं और विशाल जागरण व भंडारों का आयोजन करते हैं। ऐसे ही हरियाणा व पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर बर्ष की भांति इस बार भी ज्वालामुखी मन्दिर में शारदीय नवरात्रों से एक दिन पहले आए हैं और माता रानी की ज्योति घर लेकर जाएंगे और धूमधाम से जागरण व भंडारे का आयोजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार पूर्ण श्रद्धा से माता का आगमन करेंगे और नवरात्रि धूमधाम से मनाएंगे। नवरात्रि के लिए ज्वालामुखी मन्दिर सजावटी लाइट्स व फूलों से सजाया गया है और हर कोई यहां आने वाला सजावट देख कर दंग रह जा रहा है। नवरात्रि के लिए मन्दिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु माता की ज्योति लेकर जा रहे हैं, और पुजारी वर्ग यही कामना करता है कि नवरात्र सुख शांति से व्यतीत हों। वीरवार सुबह झंडा रस्म के साथ विधायक व पुजारी वर्ग व न्यास सदस्य शारदीय नवरात्रों का आगाज करेंगे।
संवाददाताः पंकज शर्मा