जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षु और बेरोजगार संघ ने धरना-प्रदर्शन किया स्थगित

JBT and DLED Trainee and Unemployed Association postpone protest

उज्जवल हिमाचल। मंडी
जिला मंडी में जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का अपनी मांगों को लेकर जारी आंदोलन शनिवार को 10वें दिन स्थगित कर दिया गया है। जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर यह निर्णय लिया गया है। अब प्रशिक्षु फिर से अपनी कक्षाओं में वापिस लौट जाएंगे।

बता दें कि संपूर्ण हिमाचल सहित जिला मंडी के 4 जेबीटी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा बीते 10 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार किया जा रहा था। प्रशिक्षकों द्वारा मंडी जिला मुख्यालय के सेरी चानणी में धरना-प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया जा रहा था।

लेकिन अब प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ मंडी के अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि इस प्रोटेस्ट का मुख्य उद्देश्य जेबीटी प्रशिक्षुओं को अपने हक के लिए जागरूक करना था।

यह भी पढ़ेंः दो विभागों की आपसी लडाई में चक्की राजमार्ग पुल का भविष्य लटका अधर में

अब जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर कुछ दिनों के लिए कक्षाओं के बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षु जल्द ही शिमला में एक विशाल रैली करेंगे।

जिसके लिए पूरे प्रदेश से जेबीटी एवं डीएलएड अभ्यर्थी हजारों की संख्या में शिमला पहुंचेंगे और अपनी मांगों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवाएंगे।

संघ मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह करेगा कि जब तक उच्च न्यायालय द्वारा जेबीटी मामले में फैसला नहीं सुनाया जाता तब तक जेबीटी भर्ती को रद्द कर दिया जाए या पुराने आरएंडपीरूल के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।