जेओए आईटी अभ्यार्थियों ने निकाली पदयात्रा, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को बहाल करने की मांग

जेओए आईटी अभ्यार्थियों ने निकाली पदयात्रा, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को बहाल करने की मांग

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश की जेओए आईटी पोस्टकोड 817 के अभ्यर्थियों की पदयात्रा आज बुधवार को हमीरपुर से शुरू होकर शिमला के लिए निकली। इसके लिए प्रदर्शनकारी हमीरपुर स्थित हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठे हुए। अभ्यर्थी शिमला तक पैदल यात्रा करेंगे। पदयात्रा में लगभग 150 से 200 बेरोजगार युवा हिस्सा ले रहे हैं।

पदयात्रा आयोग के कार्यालय से शुरू हुई और हीरा नगर क्षेत्र से होती हुई गांधी चौक से रवाना हुई। अभ्यर्थी एक के बाद एक इस पदयात्रा में जुड़ते चले जा रहे हैं और शिमला में मुख्यमंत्री से मिलेंगे। युवाओं का कहना है कि वे सरकार के समक्ष तर्क देकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी यदि सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मंडी में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का अपनी मांगों को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शन


पदयात्रा में शामिल हुए युवाओं का कहना है कि हिमाचल में बेरोजगारों की स्थिति खराब हो रही है। पुरानी भर्तियों का अभी कोई पता ही नहीं चल पा रहा है। इसलिए यह पदयात्रा शुरू की जा रही है।

पुरानी भर्तियों की प्रोसेस को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बंद किए गए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग को बहाल किया जाए। बेरोजगारों के मुद्दे पर सरकार चुप ना बैठे। जिन बेरोजगारों को भर्ती प्रोसेस लंबित होने की वजह से नुकसान हो रहा है, उनका इंतजार शीघ्र खत्म किया जाए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।