नरेश कुमार। जाहू
पिछले कई वर्षों किराए के मकान में चल रही बतैल आईटीआई के भवन के लिए अब जमीन फाइनल करने का कार्य जोर-शोर से चल पड़ा है। विभाग के अधिकारियों ने आईटीआई भवन के लिए दो स्थानों पर जमीन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भांबला और बारीं में भवन बनाने की संभावनाओं को तलाश किया। इस दौरान विभाग के अधिकारीयों ने दोनों स्थानों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। उधर जब यह अधिकारी भांबला में पहुंचे तो यहां पर लोगों की बहुत अधिक भीड़ इक_ा हो गई।
सभी लोगों ने एकजुट होकर कहा की से यह आईटीआई यहां पर कई सालों चल रही है यह स्थान तीन जिलों का संगम स्थान है और इस आईटीआई से तीनों जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के युवा लाभांवित हो रहें है। ऐसे में हम किसी भी सुरत में इस आईटीआई को यहां से कहीं और ले जाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा की यह पर जो जमींन आईटीआई भवन बनाने के किए प्रस्तावित है उसमे अब किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं है और यह जमीन हर लिहाज से उपयुक्त है। ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान सुनीता देवी उप-प्रधान रमेश कुमार ठाकुर और ग्राम पंचायत सुलपुर-जबोठ, ढलवान पंचायतों के गण-माननीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे थे।