नादौन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में बडी धूमधाम से मनाया गया जोड़ मेला फतेह दिवस

Jod Mela Fateh Diwas celebrated with great fanfare in historical Gurudwara of Nadaun
नादौन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में बडी धूमधाम से मनाया गया जोड़ मेला फतेह दिवस

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में सालाना जोड़ मेला फतेह दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। दोपहर के समय गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। वहीं रविवार को गुरुद्वारा परिसर में ही फतेह दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नादौन केयर फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रभारी एवं मुख्य ग्रंथि सरदार सिमरजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाया गया। उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में रविवार को पंज प्यारों की अगुवाई में खालसाई शानो शौकत से विशाल नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू की सरकार दिख रही मजबूर और बेहालः अनुराग ठाकुर

नगर में कीर्तन सुबह 11 बजे गुरुद्वारा साहिब परिसर से आरंभ होकर फतेहपुर से तरेटी, जलाडी होते हुए वापस 3 बजे गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। इस दौरान पंजाब से आए विभिन्न जत्थों ने कई करतब दिखाए। गुरु ग्रंथ साहिब से आगे चलते हुए संगत ने रास्तों की सफाई की।

बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित क्षेत्र भर के लोगों ने नगर कीर्तन में भाग लिया। इसके बाद लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। रविवार सुबह को चल रहे अखंड पाठ का समस्त आए हुए लोगों द्वारा भोग डाला गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।