बिलासपुर में शुरू हुआ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

Join hands campaign of Congress started in Bilaspur
बिलासपुर में शुरू हुआ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव तथा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में प्राचीन हनुमान मंदिर के पास सभी कांग्रेसी जन एकत्रित हुए। जहां पर गगनभेदी नारों के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें : गणतन्त्र दिवस के मौके पर सिविल जज कनिका चावला ने कोर्ट परिसर में फहराया राष्टीय ध्वज

इस दौरान निकाली गई यात्रा द्वारा धौलरा रोड़ तथा वार्ड नंबर नौ और आठ की परिक्रमा की तथा लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान जहां लोगों से बंबर ठाकुर ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। वहीं रूठे हुए कांग्रेसी नेताओं से वार्ता कर उनकी घर वापसी की।
Fatehpur's Navi's song "Deed" released, rocking YouTube

बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति को अब देश की जनता समझ चुकी है तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिशा निर्देशानुसार यह अभियान 26 जनवरी से पूरे भारतवर्ष में शुरू किया गया है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।