संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने उपायुक्त साैंपा 75000 का चेक

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिन-रात जनसेवा में जुड़ा राजस्व महकमा हर कसौटी पर खरा उतरा है। यही नहीं, वर्तमान समय में ऑफिस व फील्ड में सेवाएं देने के साथ-साथ सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश राकेश प्रजापति से मिला तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से निपटने एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए 75000 का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने महासंघ के प्रयासों को खूब सराहा। संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा की अगवाई में जिलाधीश से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कांगड़ा जिला में खाली पड़े कानूनगो के पदों को विभागीय पदोन्नति के माध्यम से जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में जिला भर में कानूनगो के 27 पद रिक्त हैं और दिसंबर तक यह आंकड़ा 38 पहुंच जाएगा।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अगर उक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू न की गई, तो जमीन संबंधी जुड़े मुद्दे लंबित पड़ जाएंगे, जिनमें निशानदेही, तकसीम, इंतकाल, दरूस्ती मुख्य रूप से शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि लाहौल-स्पीति में वर्ष 2011 बैच के पटवारियों को पदोन्नत कर कानूनगो पद पर तैनाती दी गई है, जबकि जिला कांगड़ा में भी कानूनगो की पदोन्नति किया जाना नितांत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वर्ष 2011 बैच के पटवारियों के अतिरिक्त अन्य कोई भी कानूनगो के पद के लिए स्टाफ मौजूद नहीं है तथा जिलाधीश से इस बारे जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा के अलावा महासचिव अजय पठानिया, वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल राही, कोषाध्यक्ष अरुण बाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

साथ ही जिलाधीश से फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाने की मांग की। जिलाधीश ने उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि फील्ड स्टाफ सेनिटाइजर व मास्क अपने-अपने संबंधित एसडीएम से प्राप्त कर सकते हैं।