नादौन में ED-IT की क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के ठिकानों पर दबिश, मचा हड़कंप

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

आज नादौन के साथ सटे भरमोटी गांव में तीन अलग-अलग व्यापारियों के घर आयकर विभाग की केंद्रीय एजेंसीयों द्वारा छापा डालने से हड़कंप मच गया। करीब तीन दिन पूर्व ही एक व्यापारी के घर इन्हीं एजेंसीयों द्वारा डाली गई रेड समाप्त हुई थी। परंतु लगातार इस दूसरी कार्यवाही की सूचना जब वीरवार सुबह व्यापारियों को मिली तो व्यापारी वर्ग सहम गया। यहां दो क्रेशर ठेकेदारों सहित एक मैरिज पैलेस के मालिक के घर वीरवार सुबह अचानक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली नंबर की गाड़ियों में सवार होकर अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों को साथ लेकर पहुंचे। वही उनके साथ महिला सुरक्षा अधिकारी भी हथियारों से लैस होकर आई थी।

इसके साथ ही क्रेशर के मालिक का एक क्रेशर नादौन सीमा के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र में भी है। वहां भी अधिकारियों की टीम सुरक्षा बलों सहित पहुंच गई। जब अधिकारियों ने देखा कि व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रास्ते में जल भराव हुआ है तो टीम ने जेसीबी मशीन मंगवाई और उस पर बैठकर उक्त स्थान पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर खड़े वाहनों, मशीनों, जेसीबी, पोकलेन लोडर आदि को भी लाइन में लगवा दिया और कार्रवाई आरंभ कर दी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...