जेपी नड्डा पहुंचे मंडी, जनप्रतिनिधियों की चुनावों को लेकर ली क्लास

JP Nadda reached Mandi, took class for the elections of public representatives
मंडी दौरे के दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यो की सराहना

मंडीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा विधानसभा चुनावों को लेकर इस चुनावी बेला में हिमाचल दौरे पर मौजूद हैं। अगर राजनितिक परिदृश्य की बात की जाए तो जगत प्रकाश नड्डा का यह दौरा बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। इसके तहत सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के जन प्रतिनिधियों में विधानसभा चुनावों को लेकर ऊर्जा संचार किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में चुनावी हुंकार भरी। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश के कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। जन प्रतिनिधि सम्मेलन में जेपी नड्डा ने प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी टिप्स दिए गए।

जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव प्रदेश के लोगों के लिए सेमिफाइनल है और इसमें जीत दर्ज करने के लिए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की दिशा की ओर कार्य किया जाएगा। जगत प्रकाश नड्डा ने जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में राजनितिक समय याद आ रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है।

यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का हिमाचल प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी

जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहिणी उज्जवला योजना को लेकर घर-घर गैस का चूल्हा पहुंचाया है। नड्डा ने कहा कि 20 साल पहले चूल्हा जलाने के लिए महिलाओं को परेशानी होती थी। लेकिन उज्जवला योजना से पेड़ों का कटान रूकने से प्रदेश की पहाड़ियां भी हरिभरी हो गई हैं। जन प्रतिनिधि जमीन से जुड़ी बातें लोगों तक पहुंचाए।

भाजपा ने मंडी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, आईआईटी मंडी और मातृ शिशु अस्पताल सुंदरनगर और मंडी सहित कई अन्य सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 90 फिसदी बजट खर्च किया गया है। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि चुनावी समय के दौरान प्रदेश में लोगों को विपक्ष द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जाएगी।

विरोधी माचिस की तिल्ली साथ लेकर आग लगाने के लिए चलता है। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने 5 लाख गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले किसी बीमारी के लिए दवा आने के लिए कई वर्ष लगते थे।

लेकिन नरेंद्र मोदी ने 9 महीने में कोरोना की दो दवाएं देश में ही बनाकर संपूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। देश में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जयराम ठाकुर के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन पर पहली और दूसरी डोज के लिए देश भर में अव्वल रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदान सिंह,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल,मंडी नगर निगम महापौर दिपाली जसवाल,जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, महामंत्री त्रिलोक जंवाल सहित संसदीय क्षेत्र के समस्त विधायक भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।