पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की अहम बैठक, जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अगले दो माह बाद यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा की आज राष्ट्रीय स्तर की बैठक होन जा रही है। भाजपा की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। जिसमे चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में कृषि कानून विरोधी आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा और कोरोना टीकाकरण पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में गोवा, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव होने हैं।

इनमें गोवा, यूपी, पंजाब, उत्‍तराखंड और मणिपुर में फरवरी-मार्च 2022 में जबकि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव नवंबर और गुजरात के दिसंबर 2022 में होंगे। फरवरी मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की पूरी कोशिश है कि तीन कृषि कानूनों के मसले और इसके खिलाफ हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को किसी तरह से सुलझा लिया जाए। केंद्र इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रही है।

केंद्र की तरफ से इस संबंध में कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं विपक्ष भी किसानों के मसले को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं केंद्र का आरोप है कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है और किसानों को भड़काने का काम कर रहा है। केंद्र का ये भी कहना है कि देश के किसान उनके साथ हैं और जो इसके विरोध में लगभग एक वर्ष से सड़कों को जाम किए हुए बैठे हैं वो दरअसल, राजनीति करने का काम कर रहे हैं।