उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते जो पैसा प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री राहतकोष में दे रही है, उसको सरकार बेवसाइट में डाले, ताकि जनता को पता चल सके कि सरकार के पास कितना पैसा आ रहा है और सरकार इस पैसे का कैसे इस्तेमाल कर रही है, ताकि जनता द्वारा अपने खून-पसीने की कमाई राहतकोष में दी है। उसका सही पता चल सके।
- बड़े-बड़े मगरमच्छ भ्रष्टाचार कर के गरीब जनता के पैसे को लूटा रहे
बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक आलाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद यह और भी जरूरी हो गया है कि कोविड-19 के पैसे का कैसे और कहां-कहां पर दुरूपयोग हो रहा है। इसकी जांच सरकार करें, ताकि और भी बड़े-बड़े मगरमच्छ जिन्होंने भ्रष्टाचार करके गरीब जनता के पैसे को लूटा है, उनका भी पर्दाफाश हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का आपसी तालमेल न होने की वजह से मुख्यमंत्री अपने ही फैसलों पर स्थिर नहीं रह रहे हैं और उन्हें बार-बार पलट रहे हैं, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बाली ने कहा कि सरकार द्वारा सूझ-बूझ से कार्य न किए जाने के कारण आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिससे हिमाचल जैसे शांत प्रदेश को भी खतरा पैदा हो गया है।
- बेरोजगार युवाओं को सरकार पुख्ता निति बनाकर दे रोजगार
उन्होंने कहा कि हमारे जो बच्चे बाहरी राज्यों से प्रदेश में आएं हैं, सरकार उनका पूरा डेटा बनाएं और यह सुनिश्चित करें की उनको कहां नौकरी दी जानी, ताकि वे अपनी रोजी-रोटी चला सके। पहले से ही प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं, उनके बारे में भी सरकार को कोई पुख्ता निति बनाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना चाहिए और जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलता है, तो उनके खाते में बेरोजगारी भत्ता डाला जाए, ताकि वह अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। इस अवसर पर पीसीसी सचिव अजय वर्मा भी उपस्थित रहे।