ज्यूडिशयल विभाग के मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

ज्यूडिशयल विभाग के मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
ज्यूडिशयल विभाग के मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

नूरपुर:- हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ से आह्वान पर नूरपुर में आज दूसरे दिन भी ज्यूडिशयल विभाग के मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध अपना विरोध जताया। इससे पहले न्यायिक कर्मचारी संघ नूरपुर ने न्यायिक परिसर मे एक बैठक का आयोजन किया।

पढ़ें यह खबरः- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कालानमक चावल

अपना मांगो को पूरा करने के लिए सरकार व हाईकोर्ट से मांग की। संघ ने कहा कि अगर मांगों पर गौर नहीं किया गया। तब संघ 11 अक्तूबर से सामूहिक अवकाश पर जाएगें। संघ कई सालों से लगाकर संशोधित देने कोे लेकर संघर्ष कर रहा है। ऱाज्य के अन्य विभागों में 1-1-16 से संशोधित वेतन दे चुकी है फिर ज्यूडिशयल विभाग से क्यों अनदेखी की जा रही है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।