नया वेतनमान ना मिलने पर बिफरे न्यायिक कर्मचारी

काले बिल्ले लगाकर व नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

Judicial employees upset due to non-receipt of new pay scale
नया वेतनमान ना मिलने पर बिफरे न्यायिक कर्मचारी

कांगड़ाः- न्यायिक परिसर कांगड़ा में न्यायिक कर्मचारियों ने वोट मीटिंग व काले बिल्ले लगाकर आज अपने आंदोलन के दूसरे चरण में जोर-शोर से नारेबाजी की। प्रदेश भर के न्यायिक कर्मचारी नया वेतनमान न मिलने पर आंदोलन कर रहे हैं व अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः- पंडोह में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई नैनो, उड़े परखच्चे

कांगड़ा सब डिविजन के प्रधान मंगेश कायस्था व काले बिल्ले लगाकर लंदना मेहता ने बताया कि कर्मचारियों का ये आंदोलन 21 सिंतबर से प्रदेश भर में जारी है, परंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही है।

जिससे न्यायिक कर्मचारी हताश हो चुके हैं और अब आंदोलन का रास्ता अपना रहे हैं तथा जब तक उनकी ये मांग पूरी नहीं होती, वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।