तृप्ता पब्लिक स्कूल में धूमधाम से किया जूनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट का अयोजन

Junior Annual Sports Meet was organized with pomp in Tripta Public School
नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने लिया बड़-चढ़ कर हिस्सा
उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में जूनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट का अयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। जिसमें किंडरगार्टन सेक्शन के कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया। सबसे पहले विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल व प्रिंसिपल महोदय द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा की और दीप प्रज्ज्वलित करके स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया।

उसके उपरांत फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक संदीप, रमेश व दीक्षा ने स्पोर्ट्स मीट को शुरू करवाया। इसमें मुख्य रूप से 50 मीटर रेस, मंकी से रेस, बाल पिक, जंपिंग रेस, हर्डल रेस, बाल पीकिंग रेस, करवाई गई। नर्सरी सन, मून, स्टार के 50 मीटर रेस में लड़कों व लड़कियों में प्रथम स्थान पर रियांश, रियांशी, प्रियांश, रोजल सीरत, दूसरे स्थान पर रितिक, मींजल, पिहुल, अशान और राघव तीसरे स्था पर आरिफ, नैनिका, इन्याया रहे।

यह भी पढ़ें : यूथ यूनिटी ऑफ इंडिया ने इकठ्ठा किया 23 यूनिट रक्त

मंकी रेस में प्रथम स्थान पर प्रियांशी, रोजल, किंजल, रितिक धीमान, वर्षित, विराज दूसरे स्थान पर हेजल, रियांश, दक्ष्या, आरव, इन्यात, सक्षम रहे तीसरे स्थान पर रितांशी ठाकुर, अरिंदम, आराध्या, राघव, इन्यया, अभिनव रहे। एल के जी सन और मून कक्षा में 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर अनिरुद्ध, आरव, शक्षिता, रूहानिका, स्वस्तिका, दूसरे स्थान पर प्रियांश, हर्षद, शिवांशी, दिव्यांशी रहे। तीसरे स्थान पर आरुष, शन्याया, रिधम, शनाया गुलेरिया रहे।

बाल पिक में प्रथम स्थान पर अनिरुद्ध, आरव, स्वस्तिका, दिव्यांशी, तीसरे स्थान पर आरव, जैसमिन, श्रन्या, अवंतिका, रुहानिका रहे। जंपिंग रेस में प्रथम स्थान पर अनिरुद्ध, शन्याय, शिवान, स्वसित्का, दूसरे स्थान पर सौरव परमार, दिव्यांशी, शौर्य गुलेरिया, गुरलीन तीसरे स्थान पर आरव, पृषा, प्रियांश, नवजोत, अवनी रहे।

यूकेजे मून, सन और स्तर कक्षाओं में 50 मीटर रेस में अंकित, दिव्या, मनप्रीत, अविका, अयांश रहे। दूसरे स्थान पर काव्यांश, मिष्ठी, शनाया, रिशव रहे, तीसरे स्थान पर अहिल अली, रव्या, आरव तानी रहे। हर्डल रेस में प्रथम काव्यांश, अविका, अयांश, मनप्रीत, अंकित, मिष्ठी रहे तीसरे स्थान पर आर्या, तानी, रवया, शुर्यवीर रहे।

बाल पीकिंग रेस में प्रथम स्थान पर अंकित, प्रभनूर, मन्नत, शौरवीर रहे। दूसरे स्थान पर अहिल, अलीशा, कनिका, आरव, रहे। तीसरे स्थान पर आर्या, तानी, शन्यया, अविका, रिशव रहे। अंत में विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल और प्रिंसिपल राकेश राणा ने बच्चों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर किंडरगार्टन के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।

संवाददाता : चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।