ज्वालामुखी पुलिस ने ट्राले से बरामद की खैर की अवैध लकड़ी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी पुलिस ने एक ट्राले को देर रात पकड़ा है जिसमें अवैध तरीके से खैर की लकड़ी को ले जाया जा रहा था। पुलिस ज्वालामुखी ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने की है। मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया की गत रात जब एएसआई विपिन कुमार की टीम मझीन से ज्वालामुखी की तरफ आ रही थी, तभी एक ट्राला एचपी 94- 2967 ज्वालामुखी अस्पताल के पास गुजर रहा था।

पुलिस टीम ने ट्राले को शक के आधार पर रोका और छानबीन की। तब तलाशी के दौरान ट्राले से खैर की अवैध लकड़ी अलग अलग साइज़ के बरामद किए गए। इसके अलावा ट्राले के पास कोई परमिट भी प्राप्त नही हुआ। जिसके चलते ज्वालामुखी पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान अनिल कुमार नगरोटा बगवां व विजय कुमार भरमौर के रूप में हुई है।