पूर्व भाजपा द्वारा खोले संस्थानों को डिनोटिफाइड करने से ज्वाली भाजपा हुई आग बबूला

Jwali BJP enraged due to denotification of institutions opened by former BJP

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जवाली में खोले गए पटवार सर्किल सोलदा व जांगल, सिविल अस्पताल ज्वाली को 100 बैड करने, बीडीओ कार्यालय ज्वाली, राजकीय आईटीआई कोटला, राजकीय डिग्री कॉलेज कोटला को सत्तासीन कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाइड करने से ज्वाली भाजपा लाल हो गई है तथा ज्वाली भाजपा ने इसके विरोधास्वरूप कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शुक्रवार को ज्वाली भाजपा ने भाजपा नेता संजय गुलेरिया के नेतृत्व में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मांग उठाई है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के ऐसे निर्णयों पर रोक लगाई जाए तथा जनहित में संस्थानों को डिनोटिफाइड न किया जाए। भाजपा कार्यालय लब से लेकर भाजपा नेता संजय गुलेरिया के नेतृत्व में मिनी सचिवालय जवाली तक रैली निकाली गई जिसमें सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।

यह भी पढ़ेंः  लोकहित सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा जसूर स्कूल में आयोजित किया गया समारोह

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कहा कि अभी हिमाचल सरकार अपनी सीट पर बैठी ही नहीं और आते ही यानी रास्ते में ही सत्ता के नशे में तानाशाही रवैया अपनाते हुए जन विरोधी फैसले लेना शुरू कर दिए जोकि सरासर घटिया राजनीति की निशानी है और साथ में प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है तथा पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बन्द करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्तासीन सरकार ऐसा करके जनता का ध्यान 10 गारंटियों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले अपने द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा करे।

इस मौके पर भाजपा नेता संजय गुलेरिया सहित पूर्व जिला पार्षद रविंद्र सिंह इंदी, डाक्टर राजिंदर सिंह, सुलक्षन शर्मा, एडवोकेट भीखम सिंह,परमजीत मनकोटिया, राजन मनकोटिया, रविंद्र प्रधान ग्राम पंचायत लाहडू, शिव कुमार नीलू, कैप्टन पवन कुमार, सेठी ठाकुर, आशीष जरियाल गोलू, संजय राणा, दिनेश निखिल, जगरूप जरियाल इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।