ज्वालीः टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थाना टीम के नाम

Jwali: Final match of the tournament Venue Team Names

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत पंचायत मैंरा के क्रिकेट ग्राउंड में शहीद लखवीर सिंह हीरा के शहीदी दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आखरी मैच स्थाना और समकेहड के बीच खेला गया जिसका टॉस मुख्यतिथि रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन लाल व टूर्नामेंट के संयोजक शहीद लखवीर सिंह के छोटे भाई दिलवर हीरा द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट के आखरी मैच का टॉस समकेहड की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। समकेहड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छः ओवरों में 75 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए स्थाना टीम ने एक ओवर शेष रहते जीत हासिल करके ट्रॉफी पर अपनी मोहर लगाई। बता दें कि स्थाना की टीम ने चार ओवर और पांच गेंदों में मैच को अपने लक्ष्य की बराबरी पर ला दिया और पांचवें ओवर की आखरी गेंद पर छक्का जड़ कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन लाल ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और शहीद लखवीर सिंह हीरा के परिवार द्वारा शहीदी दिवस पर युवाओं को खेल प्रति भावुक करना भी एक ऐतिहासिक पहल है। इससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास की भी बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़ेंः शिमला के गेयटी थिएटर में ज़िला स्तरीय लोक नृत्य और वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता आयोजित

इस सुनहरे अवसर पर शहीद लखवीर सिंह हीरा के पिता सूबेदार हरनाम सिंह, माता सरला देवी, भाई दिलवर हीरा , राजेश हीरा, कुलदीप हीरा, अमन कुमार, शहीद के भतीजे संचित हीरा,हैरी, समर, सीरत, स्थानीय कुलदीप सिंह, हरी सिंह, तरसेम चौधरी, ध्रुब देव उर्फ काला, उमेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।