रोमांचक मुकाबले में जमानाबाद कबड्डी टीम ने मारी बाजी

उज्जवल हिमाचल। योल

नरवाना पंचायत के युवाओं ने कस्बा नरवाना में समाजसेवी शशी कपूर एवं शक्ति यूथ क्लब के प्रधान अभिषेक कपूर के सहयोग से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई लगभग 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापम पर पहुंचे मुख्यातिथि पत्रकार नरेश धीमान को युवा जोश द्वारा हिमाचली टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! सभी टीमों के खिलाड़ियों में काफी जोश ओर उत्साह देखने को मिला काफी जोर आजमाईश के बाद धर्मशाला और जमानाबाद की टीमें फाईनल मुकाबले में पहुंची। दोनों टीमों का मुकाबला काफी रोचक था।

दर्शक भी जोर जोर से देर शाम तक उनकी हौसला वधाई करते रहे अभिषेक कपूर एवं सन्नी रैफरी बने रहें नरेश धीमान ने कहा कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक दृष्टि से लाभकारी है। खेलों से राष्ट्रीय एकता सदभावना अनुशासन और भाईचारे की भावना का भी प्रबल होगा। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार जमानाबाद की टीम ने बाजी मारी। मुख्यातिथि ने विजेता टीम के कप्तान हिमांशू और उपविजेता टीम के कप्तान आकाश को टीम सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि नरेश धीमान ने युवा जोश कस्बा नरवाना को अपनी तरफ से 3100 रुपए की धनराशि भी भेंट की। इस मौके पर पवन वर्मा, सपना कपूर आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें