दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी

Kabaddi team of Dostpur won the trophy by defeating the team of Fatehgarh Sahib
दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी

ज्वालीः- उपमंडल ज्वाली के अधीन युवक मंडल पनालथ द्वारा दो दिवसीय माता बाला देवी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन पनालथ में किया गया। जिसमें हिमाचल की नामी गिरामी टीमों सहित हरियाणा, सोनीपत, फतेहगढ़, नालागढ़, दोस्तपुर, जम्मू की टीमों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ माता बाला देवी कमेटी के उपाध्यक्ष कुशल सिंह गुलेरिया, सूबेदार करनैल सिंह, कैप्टन गजय सिंह ने किया तथा उन्होंने प्रोत्साहन के लिए क्लब को 5100 रुपए का योगदान दिया तथा बाहर से आए खिलाड़ियों के खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था की।

इसका समापन समाजसेवी एवं व्यवसायी अमित गुलेरिया ने किया। समाजसेवी अमित गुलेरिया का युवक मंडल पनालथ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दोस्तपुर की टीम व फतेहगढ़ साहिब की टीम के बीच हुआ।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे में शामिल

दोनों टीमों ने काफी जद्दोजहद की तथा अंततः दोस्तपुर की टीम विजेता हुई। मुख्यातिथि अमित गुलेरिया सहित युवक मंडल पनालथ द्वारा विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद इनाम व ट्राफी तथा उपविजेता फतेहगढ़ की टीम को 21 हजार रुपए का नकद इनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि अमित गुलेरिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने युवक मंडल कमेटी को 11 हजार रुपए की राशि बतौर प्रोत्साहन दी।

युवक मंडल पनालथ द्वारा मुख्यातिथि अमित गुलेरिया को स्मृति चिन्ह व सिहाल-टोपी देकर सम्मानित किया गया। नीतिल गुलेरिया ने दो दिन में खानपान की व्यवस्था को बखूबी निभाया। इस मौके पर पंचायत प्रधान रमेश गुलेरिया, उपप्रधान धनतर सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाताः- चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।