- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

ढांग उपरली में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में माली के खिताब पर कमलजीत दुमशेडी ने किया कब्जा

Must read

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
ढांग उपरली में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में माली के खिताब पर कमलजीत दुमशेडी ने कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में कमलजीत दुमशेडी ने हरियाणा के विकास को पराजित किया। ढांग उपरली में पंचायत के लोगों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौ पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल प्रतियोगिता में दो लाख रुपये की कुश्ती करवाई गई। दंगल में माली के विजेता को 17 हजार व उप विजेता को 14 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले छोटी माली में विशाल राणा ने अमित चंडीगढ़ को पराजित किया। कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को आठ हजार ओर उपविजेता सात हजार रूपये देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएंः इंद्रदत्त लखनपाल

प्रतियोगिता में दिल्ली, अंबाला, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू, हिमाचल व दिल्ली के पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पंचायत प्रधान भोली देवी के पति विक्रम ठाकुर ने माली की कुश्ती का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दंगल हमारी सभ्यता का प्रतीक है तथा युवाओं ने कुश्ती के प्रति लगाव बढ़ा है।
इस पंचायत के काफी युवा व युवतियां कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही है। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान रामलोक सिंह, जसवंत सिंह, हरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, जोगा सिंह, सदा राम, मनजीत सिंह, हिम्मत सिंह, मनी सिंह, साध राम, दीदार खान, रामगोपाल, सतनाम सिंह, विजय सिंह, परमजीत सिंह, मोहन सिंह, हरबंस सिंह, सर्वजीत सिंह, मोती राम, सोमा नेगी, प्रेम सिंह, मनजीत सिंह, नारायण सिंह, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: