राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए कंडवाल की छात्रा अवनि का हुआ चयन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडवाल, तहसील नूरपुर, जिला कांगडा़ की नवमीं कक्षा की छात्रा अवनि ठाकुर सुपुत्री निखिल कुमार सिंह राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रहण करके राष्ट्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडवाल की प्रधानाचार्य वनिता शर्मा और समस्त विद्यालय परिवार ने हृदय से प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रधानाचार्य नें इसका श्रेय शारीरिक शिक्षक विक्रम पठानिया को दिया है, उनके अनुसार मेहनती शिक्षक और विद्यार्थी जब भरपूर मेहनत करते हैं तो परिणाम अद्भुत आते हैं। राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बिलासपुर जिले में हुई थी जिसमें अवनि ठाकुर नें शानदार प्रदर्शन दिया। अवनि ठाकुर को समस्त विद्यालय की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें