एक महिला पर हाथ उठाना है ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रतिभा सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत को सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने के मामले पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला पर इस तरह हाथ उठाया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत को सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने के मामले पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला पर इस तरह हाथ उठाया गया। जांच की जा रही है, देखते हैं क्या होता है।

प्रतिभा ने कहा कि बैठक में शामिल होने पर ही पता चलेगा कि वे क्या प्रस्ताव रख रहे हैं और क्या चर्चा हो रही है।राज्य में पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। हम इस पर विचार करेंगे। हम देखेंगे कि इसके क्या कारण थे। मुख्यमंत्री सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान को हिमाचल में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे। प्रदेश में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव जीतकर सरकार को और स्थिर करने में कामयाब हुई कांग्रेस लोकसभा की चारों सीटें हार गईं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...