- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

कांगड़ाः वीरता में अग्रवाल गैलरी ने एवन स्क्वेयर साइकिल का खोला शोरूम

Must read

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के साथ लगते वीरता में अग्रवाल गैलरी ने एवन स्क्वेयर साइकिल का शोरूम खोला है। शोरूम का उद्घाटन एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर द्वारा किया गया। उन्होंने शोरूम खोलने के लिए शोरूम के मालिक संजय अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर मंजीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हिमाचल में इस तरह का यह पहला स्टोर है जहां एवन कंपनी की सारी रेंज उपलब्ध रहेगी। उनका लक्ष्य जल्द ही इस तरह के सौ स्टोर खोलने का है। एवन स्क्वेयर कंपनी के डायरेक्टर मंजीत सिंह ने शोरूम के मालिक संजय अग्रवाल को एवन की साइकिल रूपी घड़ी इस अवसर पर भेंट की।

शोरूम के मालिक संजय अग्रवाल के बेटे रनित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास एवन कंपनी की बिना गियर व गियर वाली दोनो साइकिल मौजूद है। बहुत जल्द बैटरी से चलने वाली साइकिल भी यहां मौजूद होगी। इसी के साथ बैटरी संचालित एवन स्कूटी के कई मॉडल भी यहां उनके पास मौजूद है। जिनमें अलग-अलग मॉडल पर अलग अलग किलोमीटर की बैटरी एवरेज रहेगी। बैटरी संचालित ई रिक्शा भी उनके पास मौजूद हैं। यह ई रिक्शा एक चार्ज में सौ किलोमीटर तक चलेगा।

यह भी पढ़ेंः शिमला में देर रात खाई में गिरी गाड़ी, 1 की मौत

हिमाचल की सड़को में भी इस ई-रिक्शा में 300 किलो का वजन रखकर आराम से इसे चला सकते है। इस ई रिक्शा का तमाम खर्चों सहित मूल्य लगभग दो लाख रुपए है जोकि काफी किफायती मूल्य है। इसके बाद शोरूम के मालिक संजय अग्रवाल के बेटे रनित ने शोरूम में मौजूद उत्पादों के बारे में बताते हुए आगे बताया कि फिटनेस से संबंधित एवन कंपनी के जिम में इस्तेमाल होने वाला सारा सामान भी उनके शोरूम में लोगां को एक ही स्थान पर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि उनके यहां फिटनेस मशीन भी उपलब्ध है। इसी के साथ यहां पर एवन के उत्पादों पर सर्विस की सुविधा भी लोगों को मिलेगी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: