उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा बाईपास स्थित बनेर खड्ड में नहाने उतरा रैहन का युवक डूबा गया। युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचा था। तीनो ने मौका देखकर खड्ड में नहाने का मन बनाया, लेकिन तीनो को ही तैरना नहीं आता था। इसपर दो युवकों ने खड्ड में उतरने से असहमति जताई। जबकि एक युवक जान जोखिम में डाल कर खड्ड में नहाने छलांग लगा कर उतर गया। काफी देर बाद भी जब युवक नजर नहीं आया तो उसके साथियों को उसकी चिंता होने लगी। युवकों ने शोर मचाना शुरू किया। तब मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने एनडीआरएफ, पुलिस व अग्नि शमन विभाग के कर्मियों को मदद के लिए बुलाया।
मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तो पहुंची लेकिन तबतक युवक पूरी तरह से डूब चुका था। युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह तीनो युवक रैहन के रहने वाले है। इस मामले की सूचना युवक के घर वालों को इसके साथियों ने दे दी है। युवक को करीब एक घंटे की काफी छानबीन कर बाहर निकला गया। पानी के अत्याधिक मटमेला होने की वजह से युवक खड्ड में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था।
अकसर गर्मियों में कईं लोग तैरना ना आने के बाद भी नदियों, खड्डों में नहाने चले जाते हैं जिसके कारण कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर नदियों खड्डों में नहीं उतरना चाहिए। हिमाचल में कईं बार अचानक नदियों खड्डों में तेज बहाव से पानी आने पर भी लोग अपनी जान से हाथ दो बैठते है। जिन्हे बाद में काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला जाता है।