केन्द्र में सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को किया जाएगा बंद: आनंद

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा-चम्बा लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है, जिस कड़ी में आज कांगड़ा-चम्बा लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा ने इंदौरा में चुनाव प्रचार किया। इंदौरा आगमन पर इंदौरा विधायक मलेन्द्र राजन व समस्त के हजारों कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से आनंद शर्मा व कृषि मंत्री चन्द्र कुमार का जोरदार स्वागत किया। आनंद शर्मा ने इंदौरा में अलग-अलग स्थान सूरजपुर, मलकाना,सुरड़वां, गंगथ में चार जनसभाओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्रीय सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, युवाओं के रोजगार की बात नहीं करती। बल्कि धर्म आधारित राजनीति कर रही है, केन्द्र सरकार के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है तो व धर्म पर हिंदू- मुस्लिम, मीट मास पर राजनीति कर रही है, जबकि इंडी गठबंधन मुद्दे पर चूनाव लड़ रहा है।

वहीं विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि भाजपा है जुमलों व झूठ बोलने वाली सरकार है इनके बहकावे में आकर अपना भविष्य खराब न करें और कांग्रेस को वोट देकर देश का भविष्य उज्ज्वल करें। एक जून को कांग्रेस के हित में मतदान करें। विधायक मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे बताया की केंद्र में उनकी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि जो युवा मेहनत कर आर्मी में भर्ती होना चाहता हैं उनकी नौकरी सिर्फ चार वर्ष की है उनके होंसले बुलंद होने की बजाए वह मिट्टी में मिल रहे हैं इसलिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। हर वर्ष महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा।

भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस के आगे कहीं नहीं टिकते: मलेंद्र राजन 

वहीं मलेंद्र राजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की तुलना की जाए तो भाजपा के प्रत्याशी उनके आगे कहीं नहीं टिकते उन्होंने बताया कि आनंद शर्मा की बदौलत ही मलोट उद्योगिक क्षेत्र शुरू हो सका यहां पर करोड़ो के उद्योग खुल रहें है जिसमें हमारे इलाके की जनता को रोजगार मिल रहा है।इस मौके पर कृषि मंत्री चन्द्र कुमार,विधायक मलेन्द्र राजन, जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, ब्लाक कांग्रेस इन्दौरा के अध्य्क्ष दविंदर मनकोटिया, पूर्व चेयरमैन कृषि बैंक व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इन्दौरा कांग्रेस ओमप्रकाश कटोच, वरिष्ठ प्रभक्ता मनमोहन कटोच, सन्दन शर्मा, सुधीर कटोच, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत मोहटली सुरेन्द्रपाल राजू, करतार सिंह, प्रधान सूरजपुर ग्राम पंचायत सूरजपुर चन्द्र देव, पूर्व प्रधान सूरजपुर पंचायत केवल शर्मा, जगदेव सिंह, कमल किशोर पूर्व प्रधान धक्का कालोनी शेरा, प्रधान ग्राम पंचायत छन्नी बेली मिंटू राय, सन्दीप कटोच, कर्ण सिंह लीची, जसवीर सिंह, मनोहर पिंकी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें