कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की वार्षिक बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक का आयोजन जिला परिषद् हाल, सिविल स्टेशन, धर्मशाला में आज हुआ। बैठक में बैंक के ‘’अ’’ श्रेणी सदस्यों ने भाग लिया। बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैंक की उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बैंक अपनी 30 शाखाओं के माध्यम से ग्राहक सदस्यों को ऋण पोषण, दैनिक, आवर्ती, लघु व सावधि बचत सुविधाओं के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने व किसानों की आमदनी को सहकारी तथा जैविक कृषि के माध्यम से बढ़ाने हेतू कार्य कर रहा है। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने बैंक के 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के आंकेक्षित संतुलन पत्रों, वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 के आय-व्यय व 2024-25 के अनुमानित आय व्यय को अनुमोदन के लिए रखा।

बैठक में प्रबंधन समिति को निदेशक मण्डल में स्तरौन्नत करने तथा बैंक उप विधिओं संख्या 6,7(i)&(ii), 16, 20, 21, 22, 25,34(viii)&(xvi), 35, 51, 53, 68 और 71(iv) में संसोधन करने व दैनिक जमा कार्यकर्ताओं को बैंक में कनिष्ठ लिपिक के पद पर समायोजित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बैठक में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। बैठक में विभिन्न सहकारी सभाओं के प्रतिनिधि व बैंक के निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें