कांगड़ाः सांप के डसने से महिला की मौत

Kangra: Kutheda's girl dies due to snake bite
सीमा बीबी अति गरीब परिवार से संबंध रखती थी

ज्वालीः जैसे-जैसे बरसात का मौसम बीतने लगा वैसे-वैसे ज्वाली के आसपास के क्षेत्रों में सांप की चपेट में आने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसा ही मामला गांव कुठेडा डाकघर दरकाटी पंचायत पलौहड़ा का प्रकाश में आया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान सीमा बीबी पत्नी स्व. नेक आलम उम्र 40 वर्ष निवासी कुठेड़ा के रूप में हुई है। बता दें कि सीमा बीबी शनिवार को लगभग शाम के 9 बजे के करीब अपने परिवार के लिए खाना बना रही थी। सारा घर कच्चा होने के कारण सीमा बीबी को बैठे-बैठे टांग पर रसोई की दीवार में छुपे सांप ने काट लिया, जिससे सीमा बीबी की हालत कुछ ही क्षणों में गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने किया खुदखुशी का प्रयास

शीघ्र ही सीमा बीबी को ज्वाली के सिविल हस्पताल में लाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि सीमा बीबी काफी पहले ही अपने जीवन को अलविदा कह गई थी। सीमा बीबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेजा गया। पलौहडा पंचायत के उपप्रधान डॉक्टर राजिंदर सिंह ने कहा कि सीमा बीबी अति गरीब परिवार से संबंध रखती थी और इसके चार छोटे-छोटे बच्चे है जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है। डॉक्टर राजिंदर सिंह ने सरकार से इस अति गरीब के लिए गुहार लगाई है कि इस परिवार को फॉरन आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।