गैस के दामों में वृद्धि को लेकर कांगड़ा महिला कांग्रेस ने धर्मशाला में किया धरना प्रदर्शन

डीसी को सौंपा ज्ञापन

Kangra Mahila Congress protests in Dharamshala over increase in gas prices

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

घरेलू रसोई गैस के दामों में हुईं वृद्धि को लेकर जिला कांगड़ा महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला महिला कांग्रेस ने आज जिला कांगड़ा महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता मनकोटिया के नेतृत्व में धर्मशाला के कचहरी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि को वापिस लेने की मांग की।

महिला कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की वृद्धि की गई है। सिलेंडर के दाम बढ़ने से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। जिला अध्यक्ष रीता मनकोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से आम गरीब परिवार की पहुंच से सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो जाएगा।

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की वृद्धि करने के चलते होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में खाना महंगा हो जाएगा। ऐसे में आम जनता पर दोहरी मार पड़ेगी। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार सिलेंडर के दाम में की गई वृद्धि को वापिस ले, अन्यथा महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन छेडने को मजबूर होगी।

यह भी पढ़ेंः तकीपुर कॉलेज के छात्रों ने जाना कांगड़ा किले का इतिहास

उन्होंने केन्द्र सरकार से बढ़े दामों को कम करने की अपील की ताकि गरीब लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता मनकोटिया, नीलम कुमारी,सुनीता ठाकुर ,जमना ,निशा , पवना, गीता, रिया, मीनाक्षी, कुसम, सरिता, सीमा, संतोष, अछरो देवी, ललिता थापा, नीना आदि सहित कई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद थी।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।