कुल्लू में चरस की बड़ी खेप के साथ कांगड़ा का व्यक्ति गिरफ्तार

Kangra man arrested with huge consignment of charas in Kullu

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

कुल्लू के बंजार उपमंडल में पुलिस की SIU की टीम ने एक चरस तस्कर को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बंजार थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में फागू पुल के पास SIU की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 470 ग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक

आरोपी की पहचान ऋषि कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कंडवाडी, डाकघर कमलेहड, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा 40 वर्ष के रूप में हुई। उसके खिलाफ बंजार थाना में NDPS एक्ट की धारा 20, 25 के तहत केस किया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।