उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शनिवार को नूरपुर उपमंडल के जौंटा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके भी सेंपल लिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव 8 मई को अपने एक साथी के साथ गुरूगांव से आया था। उक्त कोरोना पॉजिटिव नागरिक को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।