कार्तिक। बैजनाथ
विधायक मुलखराज प्रेमी ने शनिवार को प्रेस भवन बैजनाथ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें विधायक मुलखराज प्रेमी ने विपक्ष द्वारा बार-बार की जा रही टिप्पणी पर कहा कि पिछले 25 वर्ष से बंद पड़ी कुहलों की अब उन नेताओं को याद आने लगी है। अपने कार्यकाल में तो वे कुछ न कर पाए, मगर अब जब कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपयों की लागत से विकास कार्य गति पर हैं। तब यह नेता भी जाग उठे हैं।
उन्होंने कहा कि आज जलशक्ति विभाग द्वारा पानी की स्कीमों पर एक अरब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं तथा कुहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि जब विधायक बने उस समय विभाग के पास एक पाइप तक भी नही थी, मगर आज दो बर्ष के कार्यकाल में 145 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपें बिछाई जा चुकी हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महिंद्र सिंह का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि आज बैजनाथ बाज़ार में वर्षों से पुराने बिजली के पोल उखाड़ कर उनकी जगह नए लगाए गए, ताकि बैजनाथ बाजार में लगने बाले जाम से अब छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि होली चंबा सड़क, बीड़ बिलिंग-राजगूंधा सड़क पर शीघ्र कार्य होगा।
साथ में गर्म पानी के चश्मे तत्तबाणी को भी पर्यटन दृष्टि से विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए घन संबंधित विभाग को उपलब्ध करबाया जा चुका है। बैजनाथ की खीरगंगा घाट को भी संबारने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, मुलख राज शर्मा, संजय गोश्वामी, प्रकाश डोगरा, राम प्रकाश व कैप्टन रत्न भी मौजूद थे।