कांगड़ा पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियमों में चालान की बढ़ी राशि के बावजूद भी लोग यातायात नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। वहीं, पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला कांगड़ा में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काटे हैं और जुर्माना भी किया है। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी कुछ लोग नहीं मान रहे व लगातार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। पुलिस ने 133 वाहनों के चालान काटकर 54900 रुपये जुर्माना वसूला है।

धूमपान करने वालों पर भी कार्रवाई

सार्वजनिक क्षेत्रों में फिर से धूमपान करने का क्रम बढ़ने लगा है। पुलिस की ओर से इस दिशा में लगातार चालान किए जाने से सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान के मामले काफी कम हो गए थे, लेकिन अब फिर से यह मामले बढ़ने लगे हैं। बीते रोज ही जिला पुलिस ने धूमपान निषेध के तहत 30 चालान कटे हैं और 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला में सार्वजनिक स्थानों में धूमपान करने का आंकड़ा बढ़ने लगा है।

यह बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा में सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। यातायात नियम अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कहा कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दे। इससे दूसरे की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है।