उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज कांगड़ा सेवियर्स संस्था जो कि रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर काम करती है। सेवियर्स संस्था को आज समाज सेवा करते हुए चार वर्ष पूरे हुए। इसके उपलक्ष्य में संस्था ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा 41 पौधे लगाकर संस्था की चौथी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर टांडा मेडिकलकॉलेज के प्राचार्य डॉ भानु अवस्थी मुख्यअतिथि व नगर परिषद अध्यक्षा कोमल शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ओर पौधारोपण किया।
कांगड़ा सेवियर्स के
ने बताया कि प्रदेश में जहां भी उनके ग्रुप है जैसे कि चंबा, पालमपुर, हमीरपुर, उना, शिमला, सोलन ,रामपुर व बैजनाथ आदि में भी उन्होंने वन महोत्सव मनाकर इस तरह के कार्यक्रम किए इसके साथ धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कांगड़ा सेवियर द्वारा किया गया तथा रक्तदान के साथ-साथ प्रदूषण खत्म करने का भी प्रण लिया।
इस अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ-साथ कांगड़ा सेवियर के महामंत्री मुनीश रेहालिया, उपप्रधान पवन गुप्ता, मुनीश भल्ला, जसप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, नवीन धीमान, अखिल, सनी डोगरा रजनीश, पंकज महेंद्रू आदि ने भी पौधारोपण किया।