उज्ज्लव हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा सेवियर के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी तथा पवन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा सेवियर द्वारा रक्त की कमी की को देखते हुए आज रक्तदान का आवाहन किया गया तथा ज्ञान ज्योति कॉलेज की छात्रों तथा कांगड़ा सेवियर ग्रुप अन्य सदस्यों क्रमशः आकृति, रोहन, कपिल, रोहन कुमार, प्रतिभा, पल्लवी, ज्योति, सौरभ, सुनील तथा अजय द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 12 यूनिट रक्तदान किया गया।
साथ में ही डॉ. पायल द्वारा रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस सारी प्रक्रिया में मुनीष रेहलिया तरुण तलवार, तरुण धीमान तथा परविंदर सिंह ने अपना भरपूर योगदान दिया।