केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में टेका माथा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने देर शाम माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में माथा टेका। इस दौरान मंदिर के पुजारी अनुपम शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई और उन्हें मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। मंदिर प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री को माता की फोटो और चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर कांगड़ा चंबा सांसद राजीव भारद्वाज, विधायक पवन काजल, प्रदेश प्रवक्ता राकेश भारद्वाज, जिला महामंत्री चंपा भारद्वाज, राकेश मेहरा, रमेश महेशी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please share your thoughts...