कांगड़ाः कच्ची शराब की बड़ी खेप के साथ महिला गिरफ्तार

Kangra woman arrested with huge consignment of raw liquor
महिला को 60 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा

इंदौरा: प्रदेश में खुलेआम नशा बिक रहा है तस्करों को न ही पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। आजकल लोग नशे के कारोबार में इतना डूब गए हैं कि अपना अच्छा बुरा सब भूल बैठे हैं। ताजा मामले में राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशा-निर्देश अनुसार विभाग की टीम ने इंदौरा के गांव चनोर में दबिश देते हुए एक घर से महिला को 60 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। विभाग ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौके पर मौत

विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के घर पहुंच कर पूरे घर की तलाशी ली। जिसके बाद टीम ने घर पर छिपा कर रखी 60 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब की खेप को बरामद कर कब्जे में लिया गया। राज्य कर एवं आबकारी राजस्व विभाग जिला नूरपुर के आयुक्त टिक्किम ठाकुर ने बताया कि शिकायतों के आधार पर विभाग ने गांव चनोर में दबिश दी। आरोपी महिला बबिता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।