कांगड़ा : आटा चक्की मशीन में फंसी महिला, मौत

Kangra: Woman trapped in flour mill machine, dies
आटा चक्की मशीन बनी मौत का फंदा
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां उपमंडल की ग्राम पंचायत अमतराड़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिला सरोज भाटिया उम्र 55 वर्ष की अपनी ही आटा चक्की मशीन के पट्टे में फंसकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को महिला घर में अकेली थी। डाकघर में कार्यरत उनका बेटा किसी काम से शिमला गया हुआ था। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह महिला के चाचा ससुर ने महिला के घर के दरवाजे में ताला लटका देखा।

साथ ही आटा चक्की मशीन के कमरे में बिजली जली हुई देखी। वह वहां गया तो सरोज भाटिया मशीन के पट्टे के साथ फंसी हुई थी। उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि महिला के पति की लगभग पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, उसकी बेटी टांडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के लिए इन मुद्दों को सुलझाना बड़ी चुनौती

पुलिस थाना के एसएचओ रमेश ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह इस हादसे की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।