चिट्टे के साथ कांगड़ा का युवक गिरफ्तार

Kangra youth arrested with chitta
नाके के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा।

चंबाः चम्बा जिले के सिहुंता में पुलिस ने चिट्टे के साथ एक कांगड़ा के युवक को गिरफ्तार किया है। नाके के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सिहुंता के प्रभारी एएसआई संत राम तथा नारकोटिक्स विंग के एएसआई सुनील पटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने हटली मोड़ पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक युवक पैदल इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ जा रहा था। पुलिस को सामने देखकर युवक ने अपने पास मौजूद कोई चीज झाड़ियों की तरफ फैंक दी। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया तथा जब झाड़ियों में फैंकी पुड़िया को बरामद कर उसकी जांच की तो उसमें 2.53 ग्राम चिट्टा पाया गया।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

क्या कहते हैं डीएसपी डल्हौजी?

युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान कांगड़ा के बगली निवासी 40 वर्षीय विशाल पुत्र प्रदीप के रूप में की गई है। डीएसपी डल्हौजी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।