लोकल केवल चोरों से कांगडा का बीएसएनएल विभाग हुआ परेशान

लोकल केवल चोरों से कांगडा का बीएसएनएल विभाग हुआ परेशान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगडा में इन दिनों लोकल केवल चोरों से बीएसएनएल विभाग काफी परेशान है। कांगडा में आए दिन चोर केवल चोरी करके भाग जाते है। केवल चोरी के मामले दिन प्रतिदिन दिन बढते ही जा रहें है। जिससे बीएसएनएल विभाग व बीएसएनएल उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

इस मामले में जानकारी देते हुए कांगड़ा बीएसएनएल विभाग के जेटीओ अनील कुमार ने बताया कि केवल चोरी के मामलों से बीएसएनएल विभाग काफी परेशान है। अक्सर चोर वारदात कर वायर चोरी करके भाग जाते हैं। कई बार सीसीटीवी फुटेल खगांलने पर ऐसा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः चैत्र माह के नवरात्रों में ज्वालामुखी शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित, धारा 144 होगी लागूः एसडीएम


उन्होने बताया कि इससे बीएसएनएल ग्राहकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं। वारदात के बाद केबल कटने से सभी लैंडलाइन और ब्राडबैंड सर्विस वाले लोगों की विभाग को काफी शिकायतें मिली हैं। केवल चोरों की अबतक 14 शिकायतें पुलिस को दर्ज करवाई गई है।

उन्होने पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि जल्द से जल्द इन केवल चोरों को पकडा जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने जनता से भी सहयोग मांगा है कि केवल चोर चोरी करते हुए कहीं भी दिखाई दें तो इसकी जानकारी तुरंत बीएसएनएल विभाग को दें।

इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर 01892-265000 व जेटीओ नंबर 94181-66888 जारी किया है। उन्होने बताया कि हमें स्वंय भी सर्तक रहना पडेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।