नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर की दिनेश कुमारी डोगरा को चम्बा रूमाल की उत्कृष्ट कलाकृति के लिए राष्ट्रीय सम्मान से दिल्ली में कल महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश का नागरिक विशेषकर महिला शक्ति अपने आप को गौरवमय महसूस कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 800 मीटऱ में प्रदीप रहे अव्वल, मार्च पास्ट में नाहन का दबदबा
उल्लेखनीय है कि दिनेश कुमारी डोगरा नूरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या-7 जुसालता की स्थाई निवासी है। पति एस के डोगरा जो कि लोकनिर्माण विभाग से बतौर मुख्य लेखाकार सेवानिवृत्त हुए है।
एस के डोगरा समाज सेवा के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय है। इस अवसर पर नूरपुर के शहरवासियों ने इस राष्ट्रीय सम्मान की डोगरा परिवार को हार्दिक बधाई व नूरपुर के लिए गौरवमय बताया व शुभकामनाएं दी।