कनिका जयसवाल खरबंदा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चम्बा का नाम किया रोशन

Kanika Jaiswal Kharbanda brought laurels to Chamba at international level

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चम्बा की बेटी कनिका जयसवाल खरबंदा ने मिसेज भारत यू.एस.ए. 2022 प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला चम्बा का नाम चमकाया है। इसी के साथ कनिका ने मिसेज रेविशिंग ब्यूटी का शीर्षक भी अपने नाम किया है। कनिका की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। हाल ही में अमेरिका के एटलांटा में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस श्रेणी में समूचे अमेरिका, फ्लोरिडा, न्यू यॉर्क, टेक्सास, कैलीफोर्निया आदि क्षेत्रों से आई 40 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कनिका ने इस प्रतियोगिता में जियोर्जिया का प्रतिनिधित्व किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कनिका को कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। मूल रूप से चम्बा शहर के मोहल्ला जुलाहकड़ी की रहने वाली सुदर्शन व अनीता जयसवाल की बेटी कनिका ने अपनी प्रारंभिक व उच्च शिक्षा चम्बा से ग्रहण की है। इसके उपरांत दिल्ली में मल्टी नैशनल कंपनी में करीब 5 वर्ष सेवाएं दी और विवाह के बाद वह अंबाला पंजाब के रहने वाले अपने पति पुनीत खरबंदा के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई।

यह भी पढ़ेंः  विश्वविद्यालय परिसर की भर्तियों में हुई धांधलियों की जांच कराने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया धरना प्रदर्शन

कनिका ने बताया कि अमेरिका पहुंचने के बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष जारी रखा। वर्तमान में एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति सहित पूरे परिवार को दिया है जिन्होंने हर समय उनका सहयोग किया और उत्साहवर्धन किया है। कनिका ने कहा कि हर किसी व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है।

आवश्यकता केवल इस बात की है कि वह समय रहते अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशने में जुट जाए। कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को भी उच्च शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है। कनिका ने कहा कि बेटी का शिक्षित होना समाज के लिए बहुत आवश्यक है। शिक्षित बेटी समाज व परिवार को शिक्षित करने में अहम भूमिका अदा करती है। बहरहाल, कनिका की इस बड़ी उपलब्धि से जिला चम्बा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।