उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
पंजाब में कुछ लोगों द्वारा लगातार हिमाचल की बसों को निशाना बनाए जाने, अपशब्द लिखने ,पोस्टर लगाने और हिमाचल में बाइक्स, गाड़ियों पर हुड़दंग मचाने, गोलियां चलने, मारपीट करने घटनाओं से लगातार विवाद उत्पन्न हो रहा है। इसी बीच खालिस्तान के नारे लगाने, लिखने, झंडा लेकर चलने से यह विवाद और बढ़ा है। जिसे करणी सेना सहन नही करेगी। यह शब्द करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक डढबाल व करनी सैना व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहीत महाजन ने एक लिखित प्रेस नोट मे देते हुए कहां कि ऐसे लोग अपनी हरकतो से बाज नही आए तो करणी सेना इसका मुहतोड़ जबाब देगी।
हिमाचल परिवहन निगम की बसों पर पथराव करने उन पर खालीस्तान पोस्टर लगाने व लिखने जैसी घटनाएं हुई हैं जो दुख का विषय है। करणी सेना ने कहा कि पंजाब हिमाचल का बड़ा भाई है, पंजाब ने वीरता दिखाई, शहादतें दीं हैं। पंजाब भारत का दिल है तो वहीं हिमाचल देवभूमि और वीर भूमि है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब, 10 गुरुओं, निशान साहिब का सम्मान है, कोई अपमान कर नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि हमारा आपसी भाईचारा है, इसे कोई खराब नहीं कर सकता। चंद लोग गलत सोच के चलते राष्ट्र और प्रदेश की संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं और विभाजित होने वाली सोच के पहरेदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर यह कौन लोग हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब, 10 गुरुओं को पीछे छोड़कर हिमाचल प्रदेश में शांति को भंग करना चाह रहे है। इस मामले मे हिमाचल प्रदेश सरकार व पंजाब सरकार जनहित मे तुरंत कार्यवाही करें।
संवाददाता : विनय महाजन