उज्जवल हिृमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश का पुलिस विभाग ना सिर्फ करोना वारियर बनकर कर लोगों की सुरक्षा का काम करती है, परंतु उनकी सेवा के लिए अपने रक्त का भी दान करने से पीछे नहीं हटती है।
कांगड़ा सेवियर संस्था के पुलिस ग्रुप के 7 लोगों ने आज धर्मशाला अस्पताल में रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए कांगड़ा सेवियर्स ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, परविंदर सिंह तथा तरुण धीमान ने बताया कि आज कांगड़ा जिला के एसपी विमुक्त रंजन स्वयं इस ईश्वरीय कार्य के लिए आगे आए तथा जवाली से डायलिसिस के लिए आए एक मरीज जिसका कि रक्त सिर्फ 3 ग्राम रह गया था, के लिए रक्तदान किया।
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने छठी बार रक्तदान किया तथा साथ में उनके ही विभाग की हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हरभजन, संजीव, विकास मेहरा ने भी रक्तदान करके एक 14 साल के थैलेसीमिया के मरीज की जान बचाई इसके साथ धर्मशाला सेवियर्स के सतीश गुग्गू तथा सोनू मैं भी आज धर्मशाला अस्पताल में रक्तदान किया।