ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रिटायर्ड कमांडेंट करतार सिंह सनोरिया को 19 असम राइफल द्वारा किया सम्मानित

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रिटायर्ड कमांडेंट करतार सिंह सनोरिया को 19 असम राइफल द्वारा किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
वर्ष 2000 में राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र व वर्ष 2003 में सेना मेडल से सम्मानित विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत चलवाड़ा निवासी रिटायर्ड कमांडेंट करतार सिंह सनोरिया को रिटायरमेंट के 23 साल उपरांत भी 19 असम राइफल द्वारा चलवाड़ा में पहुंचकर सम्मानित किया गया। जोकि पंचायत के लिए गर्व की बात है।

19 असम राइफल की तरफ से कर्नल मोहित वर्मा सहित अन्य रैंक सेनाधिकारियों द्वारा बुधवार को रिटायर्ड कमांडेंट करतार सिंह सनोरिया के घर में पहुंचकर सम्मानित किया गया है। आज भी सेना में उनकी बहादुरी को याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें : पुलिस टीम ने फतेहपुर के गांव दियाल में अरुण कुमार के पास से मिला 6.02 ग्राम चिट्टा

सम्मानित होने उपरांत रिटायर्ड कमांडेंट करतार सिंह सनोरिया ने कहा कि मुझे 19 असम राइफल द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर घर आकर सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर हवलदार अश्विनी कुमार, हवलदार राजेश कुमार, जेसीओ जरनैल सिंह, पूर्व प्रधान सुलक्षणा देवी, साहिल बाजवा, कुलवन्त सिंह, प्रेम कुमार, सतीश कुमार, प्रियांशु इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।