कार्तिक को चुना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

एमसी शर्मा। नादौन

विकास खंड नादौन के रैल गांव में अटल युवा क्लब ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें ऊना की टीम को विजेता तथा रेल की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने अपने संबोधन में क्लब के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा युवाओं को नशे आदि से दूर रखने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों के साथ जुड़ने के प्रति जागरूक किया।

क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ऊना की टीम ने रैल को 25-23 प्वाइंट से हराया। ऊना की विजेता टीम को 5100 रूपए तथा ट्रॉफी, वहीं रैल की टीम को 3100 तथा ट्रॉफी मुख्यातिथि ने भेंट की। प्रतियोगिता में ऊना के कार्तिक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर शुभम शर्मा, नवीन ठुकराल, कमल, अमित कौशल, विश्वास राजपूत व कृष्ण ठुकराल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।